हरिहर काका प्रश्न और उत्तर संचय हिन्दी Class 10

NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 1 Harihar kaka Questions and Answers

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।

प्रश्न 1. कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध है और इसके क्या कारण है ?

उत्तर – कथावाचक और हरिहर काका के बीच दोस्ती का संबंध है । हरिहर काका अपने मन की सारी बातें कथावाचक को बता देते हैं । इस दोस्ती के प्रमुख कारण है :- पहला कारण यह है कि हरिहर काका का घर कथावाचक के पड़ोस में है पड़ोसि होने के कारण दुख सुख में साथ रहते ।

दूसरा कारण है कि हरिहर काका कथावाचक को बचपन से बहुत प्यार करते थे, वही दुलार बड़ा होने पर दोस्ती में बदल गया ।

प्रश्न 2. हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के क्यों लगने लगे ?

उत्तर :- हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के इसलिए लगने लगे क्योंकि दोनों ही उनको नहीं उनके जमीन को ही प्यार करते हैं। महंत ठाकुरबारी के लिए काका की जमीन हथियाना चाहता है और हरिहर काका के भाई भी उनकी जायदाद के लिए उनका आदर सम्मान करते हैं ।

प्रश्न 3. ठाकुरबारी के प्रति गांव वालों के मन में अपार श्रद्धा के जो भाग है उससे उनकी किस मनोवृति का पता चलता है ? 

उत्तर :-  ठाकुरबारी के प्रति गांव वालों के मन में अपार श्रद्धा है। इस श्रद्धा के कारण उनका धर्म के प्रति आपार विश्वास है, हर ठीक कार्य में वो ठाकुर जी का योगदान मानते हैं। कोई भी काम करने से पहले वह ठाकुर जी की आज्ञा मांगते हैं, और काम पूरा होने पर ठाकुरबारी को दान देते हैं। ठाकुरबारी के प्रति उनकी श्रद्धा का कारण उनकी धार्मिक मनोवृति है।

प्रश्न 4. अनपढ़ होते हुए भी हरिहर काका दुनिया के बेहतर समझ रखते हैं ? कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

उत्तर :- अनपढ़ होते हुए भी वह दुनिया की समझ रखते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि जब तक उनकी जमीन जायदाद उनके पास है तब तक सभी उनका आदर करते हैं। ठाकुरबाड़ी के महंत उनको इसलिए समझाते हैं क्योंकि वह उनकी जमीन ठाकुरबारी के नाम करवाना चाहते हैं। हरिहर काका ऐसा कई लोगों को जानते हैं जिन्होंने अपने जीते—जी अपनी जमीन किसी और के नाम लिख दी थी बाद में उनका जीवन नर्क बन गया था। वह नहीं चाहते हैं कि उनके साथ भी ऐसा हो।

प्रश्न 5. हरिहर काका को जबरन उठा ले जाने वाले कौन थे? उन्होंने उनके साथ कैसा बर्ताव किया?

उत्तर :- हरिहर काका को जबरन उठा ले जाने वाले लोग ठाकुरबारी के साधु संत और महंत के पक्षधर थे। वह उनको ठाकुरबारी में ले गए महंत और उनके साथियों ने हरिहर काका के साथ बुरा व्यवहार किया उन्होंने जबरन जमीन के कागजों पर हरिहर काका की अंगूठे के निशान लिए वह लोग काका के हाथ पैर बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंस कर भाग गए।

प्रश्न 6. हरिहर काका के मामले में गांव वालों की क्या राय थी और उनके क्या कारण थे?

उत्तर :- हरिहर काका के मामले में गांव वालों की अलग-अलग राय थी एक तरफ चतुर किस्म के लोग थे। जो सुबह शाम प्रसाद के बहाने ठाकुरबारी में भोजन करते थे। वह लोग महंत और साधु संत को खुश रखना चाहते थे इसलिए हरिहर काका की जमीन ठाकुरबारी के नाम लिखवाने की हिमायत करते थे। दूसरी तरफ गांव के भोले-भाले लोग थे, वह किसान थे और जानते थे कि किसान के लिए जमीन का क्या महत्व है? वह लोग चाहते थे कि काका को अपनी जमीन अपने भाइयों के नाम लिख देनी चाहिए।

प्रश्न 7. कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए कि लेखक ने यह क्यों कहा, “अज्ञान की स्थिति में ही मनुष्य मृत्यु से डरता हैं। ज्ञान होने के बाद तो आदमी आवश्यकता पड़ने पर मृत्यु को वरण करने के लिए तैयार हो जाता है”।

उत्तर :- लेखक ने यह इसलिए कहा है क्योंकि हरिहर काका की उम्र में फंसा हर व्यक्ति जानता है कि बार-बार की मौत से अच्छा एक बार की मौत है। काका जानते थे कि एक बार जमीन उन्होंने अपने भाइयों के नाम कर दी तो भी उनकी जिंदगी नर्क हो जाएगी इसलिए उन्होंने इंकार कर दिया और मौत से टकराने के लिए तैयार हो गए हरिहर काका कि इसी मनोस्थिति के कारण लेखक ने उपरोक्त कथन कहा है कि “अज्ञान की स्थिति में ही मनुष्य मृत्यु से डरता हैं। ज्ञान होने के बाद तो आदमी आवश्यकता पड़ने पर मृत्यु को वरण करने के लिए तैयार हो जाता है”।

प्रश्न 8. समाज में रिश्तो की क्या अहमियत है? इस विषय पर अपने विचार प्रकट कीजिए।

उत्तर :- समाज में रिश्तो की अहम भूमिका है। रिश्तो से व्यक्ति समाज में मान सम्मान पाता है। रिश्तो से ही समाज में अपने पराए की पहचान होती है, रिश्तो से ही समाज में व्यक्ति विशेष की भूमिका निर्धारित होता है। एक परिवार के सदस्य एक दूसरे के सुख—दुख में काम आते हैं तो इसमें खून के रिश्ते की अहमियत है परिवार के सदस्य एक दूसरे से अलग भी हो जाए तो भी उनमें आपसी प्रेमभाव बना रहता है । इस तरह से कहा जा सकता है कि रिश्तो की भूमिका महत्वपूर्ण है।

प्रश्न 9. यदि आपके आसपास हरिहर काका जैसे हालात में कोई हो तो आप उनकी किस प्रकार मदद करेंगे?

उत्तर :- यदि हमारे आसपास हरिहर काका जैसे हालात में कोई हो तो हम उनकी पूरी तरह मदद करने की कोशिश करेंगे। उनसे मिलेंगे और उन्हें एहसास दिलाएंगे कि वह अकेले नहीं है। सबसे पहले तो यह विश्वास दिलाएंगे कि सब व्यक्ति लालची नहीं होते हैं। उनके खान-पान में मदद करेंगे और कहेंगे कि आप जब तक जिंदा रहेंगे तब तक खुश रहे। हम हरिहर काका को बचाने के लिए पुलिस की मदद लेंगे ताकि उनके भाई और महंत जैसे लोग उनको परेशान ना कर सके।

प्रश्न 10. हरिहर काका के गांव में यदि मीडिया की पहुंच होती तो उनके क्या स्थिति होती? अपने शब्दों में लिखिए।

उत्तर :- अगर हरिहर काका के गांव में मीडिया पहुंच जाती तो सब की पोल खुल जाती। लोग महंत जैसे लोगों को मार के भगा देते और भाइयों का पर्दाफाश हो जाता। मीडिया उनके साथ हुआ अत्याचारों को लाइव कवरेज दिखाती, मीडिया लोगों को बताते कि आजकल बूढ़े व्यक्ति के लिए किस प्रकार लोगों के ख्याल बदल जाते हैं और वह फायदा उठाने का सोचने लगते हैं। मीडिया यह भी बताती कि कैसे महंत ने हरिहर काका का अपहरण किया, धमकाया और जबरन अंगूठा लगवाया और हरिहर काका के भाइयों ने भी काका को बांधकर जबरन अंगूठा लगवाया इन सब अपराधों के कारण महंत और हरिहर काका के भाइयों को जेल होती।

Leave a Reply