राही मासूम रजा प्रश्न और उत्तर Class 10

NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 3 rahi masoom raza

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।

प्रश्न 1. इफ्फ़न टोपी शुक्ला की कहानी का महत्त्वपूर्ण हिस्सा किस तरह से है?

उत्तर- इरफान टोपी शुक्ला की कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि इरफान इफ्फन टोपी का पहला मित्र था । टोपी के जीवन में सारे उतार-चढ़ाव इफ्फन के कारण थे, उनके बिना टोपी शुक्ला की कहानी समझी नहीं जा सकती थी । इसलिए इफ्फन टोपी की कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

प्रश्न 2. इफ्फ़न की दादी अपने पीहर क्यों जाना चाहती थीं?

उत्तर- इफ्फन की दादी अपने पीहर इसलिए जाना चाहती थी क्योंकि उनकी दादी एक जमींदार की बेटी थी । वह दूध घी खाते हुए बड़ी हुई थी तथा उन्होंने अपने जीवन को स्वतंत्र तरीके से जीया था परंतु जब उनका विवाह एक मौलवी से हुआ था । वह नियम और बंधन से बंध गई । लखनऊ आकर वह दूध और दही के लिए तरस गई इसलिए इफ्फन की दादी अपने पीहर जाना चाहती थी ताकि वे स्वतंत्रता से जी सके ।

प्रश्न 3. इफ्फ़न की दादी अपने बेटे की शादी में गाने-बजाने की इच्छा पूरी क्यों नहीं कर पाईं?

उत्तर- इफ्फन‌‌ की दादी अपने बेटे की शादी में गाने बजाने की इच्छा पूरी नहीं कर पाई क्योंकि उनका विवाह एक मौलवी से हुआ था और मौलवियों के यहां विवाह में गाना बजाना सख्त मना होता है इसलिए इफ्फन की दादी अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पाई ।

प्रश्न 4. ‘अम्मी’ शब्द पर टोपी के घरवालों की क्या प्रतिक्रिया हुई?

उत्तर- ‘अम्मी’ शब्द पर घर वालों की यह प्रक्रिया हुई की मेज पर जितने लोग थे, सबके हाथी रुक गए जितने आंखें थी सब टोपी के चेहरे पर जम गई । टोपी की दादी उस पर गरजने लगे और अंत में सुभिद्र देवी ने उसे ‘अम्मी’ शब्द केहने के लिए पीटा ।

प्रश्न 5. दस अक्तूबर सन् पैंतालीस का दिन टोपी के जीवन में क्या महत्त्व रखता है?

उत्तर- दस अक्टूबर सन 1945 का दिन टोपी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण रखता है क्योंकि इसी दिन टोपी का दोस्त इफ्फन उससे बिछड़ गया और टोपी ने कसम खाई कि अब से वह ऐसे किसी भी लड़के से दोस्ती नहीं करेगा जिसका बाप ऐसी नौकरी करता हो, जिसमें उन्हें एक देश को छोड़कर दूसरे देश में जाना पड़ता हो।

प्रश्न 6. टोपी ने इफ्फ़न से दादी बदलने की बात क्यों कही ?

उत्तर- टोपी ने इफ्फन से दादी बदलने की बात इसलिए कही क्योंकि टोपी की दादी उससे प्यार नहीं करती थी जब देखो डांटते रहती थी और टोपी पर गरजती थी जबकि इफ्फन की दादी टोपी से प्यार से बात करती थी, उसे समझाती थी और उसे कहानियां सुनाती थी।

प्रश्न 7. पूरे घर में इफ्फ़न को अपनी दादी से ही विशेष स्नेह क्यों था?

उत्तर- पूरे घर में एक इफ्फ़न को अपनी दादी से ही विशेष स्नेह इसलिए था क्योंकि इफ्फ़न की दादा खुले विचारों वाली थी और वह बच्चों को समझती थी कि उन्हें अगर कोई भी बात प्यार से समझाएं जाए तो वह समझ जाएंगे और भविष्य में आए मुसीबतों का सामना कर पाएंगे ।

प्रश्न 8. इफ़्फ़न की दादी के देहांत के बाद टोपी को उसका घर खाली-सा क्यों लगा?

उत्तर- टोपी इफ्फन‌ की दादी से बहुत प्यार करता था । उनका संबंध इतना गहरा था कि इफ़्फ़न के दादाजी भी उनका संबंध नहीं समझ पाते ।‌ दोनों अपने घर में अकेले थे परंतु दोनों जब एक दूसरे से मिले तब उन्होंने एक-दूसरे से बात की, इफ्फन की दादी टोपी को कहानियां सुनाती थी और उन्होंने एक दूसरे का अकेलापन दूर कर दिया लेकिन जब उसकी दादी का देहांत हुआ तब फिर टोपी भी अकेला हो गया इसलिए टोपी को घर खाली सा लगने लगा ।

प्रश्न 9. टोपी और इफ्फ़न की दादी अलग-अलग मजहब और जाति के थे, पर एक अनजान अटूट रिश्ते से बँधे थे। इस कथन के आलोक में अपने विचार लिखिए।

उत्तर- टोपी और इफ्फन की दादी अलग-अलग मजहब और जाति के थे पर एक अनजान अटूट रिश्ते से बंधे थे क्योंकि एक बच्चा और एक बुद्धिमान व्यक्ति के लिए मजहब और जाति से बढ़कर एक संबंध होता है । दोनों ही अपने घर में अकेले थे जब दोनों एक दूसरे से मिले दोनों ने एक दूसरे के जीवन में खुशियां भर दी। यह एक अटूट संबंध बन गया था । टोपी और इफ्फन के परिवार वाले उनका यह रिश्ता नहीं समझ पाते ।

प्रश्न 10. टोपी नवीं कक्षा में दो बार फेल हो गया। बताइए-

(क) ज़हीन होने के बावजूद भी कक्षा में दो बार फेल होने के क्या कारण थे?

(ख) एक ही कक्षा में दो-दो बार बैठने से टोपी को किन भावनात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ा?

(ग) टोपी की भावनात्मक परेशानियों को मद्देनज़र रखते हुए शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक बदलाव सुझाइए।

उत्तर- (क) जहीर होने के बावजूद भी टोपी नवी कक्षा में दो बार फेल इसलिए हो गया क्योंकि पहली वर्ष – उसे उसके परिवार वाले पढ़ने नहीं देते जब भी वह पढ़ने बैठता तो मुन्नी बाई का कोई काम निकल आता या रामदुलारी को कोई ऐसी सामग्री मगवानी पड़ जाती जो नौकर नहीं ला सके थे । 

दूसरी वर्ष – टोपी को टाइफाइड हो गया इन सब वजह से टोपी 2 साल फेल हो गया।

(ख) एक ही कक्षा में दो-दो बार बैठने से टोपी को कई भावात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ा । टोपी को लज्जा, अकेलापन जैसा भावात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ा ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक ही कक्षा में दो दो बार फेल हो गया था ।

(ग) बच्चे फेल होने पर भावनात्मक रूप से टूट जाता है और मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है । वह शर्म महसूस करते हैं इसलिए जो विद्यार्थी एक ही कक्षा में दो बार फेल हो जाए तो उसके पुस्तकीये ज्ञान को ही न‌ परखा जाए बल्कि उसके अनुभव व अन्य कार्य को देखकर उसे अगली कक्षा में बैठने देना चाहिए।

प्रश्न 11. इफ़्फ़न की दादी के मायके का घर कस्टोडियन में क्यों चला गया?

उत्तर- इफ्फन की दादी के मायके के घर कस्टेडियम में इसलिए चला गया क्योंकि कस्टेडियम में जाने का मतलब सरकारी कब्जा । जब इफ्फन के पिता का तबादला हुआ तब वह सब लोग वहां से चले गए इसलिए इफ्फन की दादी के मायके के घर कस्टेडियम में चला गया ।

Leave a Reply