सवैया MCQ Class 10

Savaiye MCQ with Answers Class 10

प्रश्न 1. सवैया पाठ में कौन सी भाषा का उपयोग किया गया है।
a) तमिल
b) अंग्रेजी
c) बृज
d) हिंदी

उत्तर. बृज

प्रश्न 2 .’पायनि नूपुर मंजू बजै’ इस कथन का क्या मतलब है।
a) श्री कृष्ण के पैरों में सुंदर घुंगरू बज रहे हैं।
b) श्री कृष्ण की बांसुरी मधुर ध्वनि में बज रही हैं।
c) श्री कृष्ण घुंघरू बजा रहे हैं।
d) श्री कृष्ण की कमर में सुंदर करधनी बज रही है।

उत्तर. श्री कृष्ण के पैरों में सुंदर घुंघरू बज रहे हैं।

प्रश्न 3. पाठ एवं लेखक का नाम बताइए।
a) बाल गोविंद भगत, रामवृक्ष बेनीपुरी
b) सवैया, देव
c) सवैया , सूरदास
d) सूरदास के पद,प्रेमचंद्र

उत्तर. सेवैया,देव

प्रश्न 4. वसंत ऋतु आते ही पेड़ों की डालियां कैसे बन जाती हैं?
a) टूट जाती है
b) झूला
c) पलना
d) सूख जाती हैं

उत्तर. पलना

प्रश्न 5. चांद तारों से भरी हुई रात कौन सी थी।
a) पूर्णिमा की रात
b) अमावस्या की रात
c) एकादशी की रात
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. पूर्णिमा की रात

प्रश्न 6. आकाश में चांदी से सरोवर चंद्रमा किसके प्रतीत हो रहा है?
a) राधिका के प्रतीत
b) यशोदा के प्रतीत
c) राधा के प्रतीत
d) गोपियों के प्रतीत

उत्तर. राधिका के प्रतीत

प्रश्न 7. कवि ने ‘श्रीबृजदूल्हे’ किसके लिए प्रयुक्त किया है?
a) राधिका के लिए
b) उनके मित्र के लिए
c) श्री कृष्ण के लिए
d) राधिका के लिए

उत्तर. श्री कृष्ण के लिए

प्रश्न 8. संसार रूपी मंदिर का दीपक किसे कहा गया है? a) बालक को
b) कोयल को
c) श्री कृष्ण को
d) राजा मदन (कामदेव) को

उत्तर. श्री कृष्ण को

प्रश्न 9. ‘कटी किंकिनि के धुनी की मधुराई । सांवरे अंग लसै पट पीत, हुए हुलसै सुहाई।पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
a) उपमा अलंकार
b) अनुप्रास अलंकार
c) रूपक अलंकार
d) अतिशयोक्ति अलंकार

उत्तर. अनुप्रास अलंकार

प्रश्न 10. कवि ने चांदनी रात की सुंदरता को किस रूप में देखा है?
a) गुलाब के पत्ते से
b) पेड़ों के पत्ते से
c) संगमरमर की शिलाओ से बना मंदिर
d) कमल के फूल से

उत्तर. संगमरमर की सिलाओ से बना मंदिर

प्रश्न 11. श्री कृष्ण के सांवले शरीर पर कैसे वस्त्र शुभाषित हो रहे हैं।
a) काले वस्त्र
b) पीले वस्त्र
c) हरे वस्त्र
d) नीले वस्त्र

उत्तर. पीले वस्त्र

प्रश्न 12. श्री कृष्ण के मस्तक पर मोर का पंख क्या है।
a) एक मामूली पंख
b) एक सुंदर पंख
c) जादुई पंख
d) मुकुट विराजमान

उत्तर. मुकुट विराजमान

प्रश्न 13. श्री कृष्ण ब्रज में किसके समान सुभाषित हो रहे हैं।
a) दूल्हे के
b) सुंदरता के
c) भाई के
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. दूल्हे के

प्रश्न 14. चांदनी रात की उज्जवलता का वर्णन करने के लिए दही का विशाल सागर, दूध के झाग, मोतियों की आभा, आकाश का आईने की भांति चमकना, आकाश का पारदर्शी होना मल्लिका फूलों का परागकण किस कवित से लिया गया है।
a) दूसरे कवित से
b) पहले कवित से
c) तीसरे कवित से
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. तीसरे कवित से

प्रश्न 15. देव ने राधा को किसके सुधरे की स्वामिनी बताकर एक कुशल समुद्र है पाखी होने का परिचय दिया है।
a) श्री कृष्ण को
b) राधा को
c) स्वयं को
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. राधा को

प्रश्न 16. कवि देव जी ने अपने आधारय श्रीकृष्ण की अन्य भक्ति भाव , वंदना स्तुति के साथ ही साथ वेश-भूषा व अनुपम रूप सौंदर्य का चित्रण करते हुए वंदना की है।यह किस सवैये में है।
a) दूसरे से सवैया में
b) तीसरे सवैया में
c) पहले सवैया में
d) उपरोक्त सभी

उत्तर. पहले सवैया में

प्रश्न 17. उसके शरीर पर फूलों का सुंदर झबला अत्यंत आकर्षक लग रहा है । इस पंक्ति में ‘उसके’ शब्द किसके लिए उपयोग किया गया है?
a) श्री कृष्ण के लिए
b) राधिका जी के लिए
c) स्वयं के लिए
d) चंद्रमा के लिए

उत्तर. श्री कृष्ण के लिए

प्रश्न 18. कवि ने वसंत ऋतु के प्रारंभिक समय को किस रूप में चित्रित किया है।
a) राधिका के रूप में
b) श्री कृष्ण के रूप में
c) चंद्रमा के रूप में
d) उपरोक्त सभी

उत्तर. बालक के रूप में

प्रश्न 19. ‘पट’ शब्द का अर्थ है
a) मुकुट
b) वस्त्र
c) चांद
d) घुंगरू

उत्तर. वस्त्र

प्रश्न 20. कवि देव जी ने इस कविता में किस के अनुपम सुंदर का वर्णन किया है
a) वसंत ऋतु
b) मोर पंख
c) बालक
d) श्री कृष्ण

उत्तर. श्री कृष्ण

प्रश्न 21. कवि देव जी की प्रमुख रचना कौनसी थी।
a) अष्टयाम
b) कुशल विलास
c) सुख सागर तरंग
d) उपरोक्त सभी

उत्तर. उपरोक्त सभी

Leave a Reply