मुहावरे Class 10

Muhavare Class 10 is a comprehensive guidebook designed to help students understand and master the use of idioms and phrases in Hindi. This book is an essential resource for Class 10 students preparing for Hindi exams as it provides a clear and concise explanation of popular muhavare. With its user-friendly layout and practical examples, Muhavare Class 10 is an excellent tool to enhance your Hindi language skills.

Muhavare Class 10 

1. आंखे फोड़नाबड़े ध्यान से पढ़ना।

वाक्यपरीक्षा में सर्वोत्तम आने के लिए बालगोबिन भगत ने आंखें फोड़ कर पढ़ाई की।

2. अंधे की लाठीएक मात्र सहारा

वाक्यजॉर्ज पंचम की नाक ठीक करने के लिए केवल मूर्तिकार ही उनकी अंधे की लाठी था।

3. अंग अंग ढीला पड़नाबहुत थकान होना

वाक्यनवाब साहब ने दिनभर रेलगाड़ी में सफर किया , इसलिए उनका अंग अंग ढीला पड़ गया है।

4. अंगूठा दिखानाभरोसा दिलाकर मौके पर भाग जाना

वाक्यपरीक्षा की तैयारी के लिए मीरा ने साथ पढ़ने का वायदा किया लेकिन , परीक्षा के सर पर आते ही अंगूठा दिखा दिया।

5. आंखे चुरानानजर न मिलाना

वाक्यअपना काम निकल लेने पर भैरो ने सूरदास से आंखे चुराना शुरू कर दिया।

6. आंखे खुलनाहोश संभलना

वाक्यकोरोना के बाद , परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों की अब आंखे खुल गई है।

7. अपना उल्लू सीधा करनाअपना मतलब निकालना 

वाक्यकलयुग में सब अपना उल्लू सीधा करना जानते है।

8. आस्तीन का सापधोखा देने वाला

वाक्यतुम उसकी बातों में तनिक भी मत आना में जनता हु वो आस्तीन का साप है।

9. आंखों में धूल झोंकनाधोखा देना

वाक्यआज की दुनिया में सब पैसे कमाने के लिए किसी न किसी की आंखों में धूल झोंकते रहते है।

10. अपनी खिचड़ी अलग पकानासबसे अलग रहना

वाक्यअपनी खिचड़ी अलग पकाने वाले अक्सर अंत में अकेले रह जाते है , अंतिम समय में उनकी सहायता करने वाला कोई नहीं होता।

11. प्राण सूखनाभय लगना

वाक्यबालक का झूठ कपड़े जाने पर उसके प्राण सूख गए।

12. ईद का चांद होनाबहुत समय बाद नजर आना

वाक्यचश्मे बेचने वाला , मूर्ति पर प्रतिदिन चश्मा लगाता था लेकिन अब पता नही कहा है? , लगता है ईद का चांद हो गया है।

13. उल्टी गंगा बहनाउल्टी बातों का होना

वाक्यअब विद्यार्थी शिक्षक से नहीं , बल्कि शिक्षक विद्यार्थियों से डरते है , अब उल्टी गंगा बह रही है।

14. जी तोड़ मेहनत करनाबहुत मेहनत करना

वाक्यबालगोबिन भगत ने अपने समय में बचपन से ही जी तोड़ मेहनत की थी , इसलिए आज वह हमारी स्मृतियों में है। 

15. ईट का जवाब पत्थर से देनाकरारा जवाब देना

वाक्यभारत ने मैच को दुबारा जीतकर पाकिस्तान को ईट का जवाब पत्थर से दिया।

16. उल्टा-चोर कोतवाल को डांटेअपनी गलती न मानकर उसे दूसरे पर थोप देना

वाक्यकाम पर खुद देरी से पहुंचे पर मालिक अपने कर्मचारियों को काम समय पर खत्म न करने के लिए डाट रहा था।

17. जिगर के टुकड़े टुकड़े होना हृदय को आघात पहुंचना

वाक्य एक प्रेमी की प्रेमिका ने उसे अपनी बीमारी का झूट बोकर उसके जिगर के टुकड़े टुकड़े करदिए।

18. एक आंख से देखनासमान भाव रखना

वाक्यएक सच्चा शिक्षक अपने कक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक आंख से देखना जानता है।

19. कान का कच्चादूसरों की बताई बताओं पर शीघ्र आ जाना

वाक्य सोचने की बात है , सभी अमीर और लालची लोग काम के कच्चे होते है। 

20. कमल तोड़नाअति उत्तम लेख लिखना

वाक्यलेखक जयशंकर प्रसाद जी ने अपनी सभी कहानियों को लिखने में कमल तोड़ दी है।

21. कसौटी पर कसना – बहुत जांच परख करना

वाक्य – मैं हर किसी को कसौटी पर कसके ही , उस पर भरोसा करती हूंँ।

22. कमर कसना – स्वमं को तैयार करना
वाक्य – खिलाड़ियों ने अपने मैच को जिताने के लिए कमर कसली।

23. कान में तेल डालना – कुछ न सुनना

वाक्य – मैं तब से बोल बोल के थक गई हूं लेकिन तुमने तो कान में जैसे तेल डाल रखा है , सुनते ही नहीं।

24. खून खोलना – जोश आना

वाक्य – आतंकियों को देख , भारतीय जवानों का खून खोल उठा।

25. तलवार खींचना – लड़ाई के लिए तैयार होना

वाक्य – माता पिता को चोर से हाथापाई करते देख, दोनो बेटों ने तलवार

26. कलेजे पर साँप लौटना – ईर्ष्या होना

वाक्य – नीलम के कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, सपना के कलेजे पर साँप लौटने लगा।

27. खून का घूट पीना – गुस्से को अंदर ही दबाए रखना

वाक्य – राम प्रतिदिन अपनी पत्नी के लड़ाई–झगड़े के किस्से सुनकर खून का घूट पीता रहता था।

28. गुदड़ी का लाला – छुपा रुस्तम

वाक्य – सच मे अमीष गुदड़ी का लाला है, हमे डांस न आने का झूट बोकर , कॉम्पटीशन जीत कर आया है।

29. घुड़कियाँ खाना-डाँट – डपट सहना

वाक्य – मां की घुड़कियाँ खाकर अचानक बेटी ने सब सच सच बोल दिया।

30. खटाई में पड़ना – किसी कार्य का अधूरा रह जाना

वाक्य – कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने की बात हर बार की तरह खटाई में पड़ गई।

31. दाँतों तले अँगुली दबाना – भय लगना , हैरान रह जाना।

वाक्य – लक्षमीबाई का रण कौशल देख अंग्रेज़ों ने दाँतों तले अँगुली दबा ली।

32. लोहे के चने चबाना – अत्यधिक कठिन कार्य करना

वाक्य – छोटे बच्चो को कोई नई चीज सीखना लोहे के चने चबाने के समान है।

33. अस्त हो जाना – अंत या समाप्त हो जाना

वाक्य अपनी प्रतिभा की चमक दिखाकर महादेव भाई असमय अस्त हो गए।

34. खाक छानना इधर उधर भटकना

वाक्य – आज कल हर कोई नौकरी के लिए  खाक छान रहा है।

35. मंत्रमुग्ध करना – आकर्षित करना या होना

वाक्य श्री कृष्ण की बसुरी की धुन मुझे मंत्रमुग्ध करती है।

36. पानी–पानी होना – लज्जित होना (शर्मिंदा होना)

वाक्य – समय पर पढ़ाई न करने तथा मोबाइल फ़ोन में अपना समय व्यर्थ करके , फाइनल परीक्षा में गंदे अंकों से फेल होने पर रितिक को सब के सामने पानी–पानी होना पड़ा।

37. फूला न समाना – बहुत खुश होना

वाक्य – आज अयांश का जन्मदिन है, उसे क्या क्या गिफ्ट्स मिलेंगे वह यही सोच–सोचकर फूला नहीं समा रहा है।

38. सिर मारना – दिमाग लगाकर परेशान होना ( बहुत कोशिश करना )

वाक्य – अमीना ने अपने फल बेचने के लिए बहुत सिर मारा लेकिन कुछ फल अब भी नही बिके।

39. लाल पीला होना – अत्यधिक क्रोधित होना

वाक्य – अध्यापिका द्वारा दिया गया काम न करके लाने पर वह लाल पीली हो गई।

40. घी के दीप जलाना – उत्साह मनाना (खुशियां मनाना)

वाक्य – भगवान राम द्वारा 14 वर्ष का वनवास पूरा करने तथा पुनः अपने घर अयोध्या वापस आने की खुशी में अयोध्या वासियों ने घी के दीप जलाए थे। और इसलिए हम सभी दिवाली का पर्व मनाते है।

More Articles

Muhavare MCQ Class 10

Leave a Reply