Padbandh Class 10 MCQ

पदबंध MCQ Class 10

जब हम किसी अलग–अलग शब्दों या नामों का उपयोग वाक्य बनाने के लिए करते है तो वह पदबंध कहलाता है। वह एक ही पद की तरह काम करते है। पदबंध में एक से ज्यादा पद शामिल होते हैं जो आपस में जुड़े होते हैं।

उदाहरण – ज्यादा तेज दौड़ने वाला धावक प्रथम आया। यहां ‘ ज्यादा तेज दौड़ने वाला धावक ‘ एक ही पद की तरह काम कर रहा है।

पदबंध के भेद

1) संज्ञा – पदबंध : जब पदबंध संज्ञा की तरह काम करे। 

संज्ञा — जैसा की हम जानते है : संज्ञा किसी व्यक्ति , वस्तु , स्थान, तथा भाव आदि के नामों को संज्ञा कहा जाता है।

जैसे– व्यक्ति– मोहन, वस्तु– कलम या अन्य कोई भी चीज़, स्थान– स्कूल या taj महल, और भाव– ओह! या वाह, आह! आदि।

2) विशेषण – पदबंध : जब पदबंध विशेषण की तरह काम करे। 

विशेषण — जैसा की हमे पता है : विशेषण वे शब्द होते है जो वाक्यांश में किसी की विशेषता बताता हो।

जैसे— 10 वीं B का वायु नाम का छात्र बहुत ही होनहार विद्यार्थी है।

तो यहां वायु नाम के एक छात्र की विशेषता बताई गई है। इसी तरह अन्य किसी भी वस्तु या मनुष्य (अन्य) कि विशेषता बताई हो वह विशेषण शब्द कि पहचान है।

3) सर्वनाम – पदबंध : जब पदबंध सर्वनाम की तरह काम करे। 

सर्वनाम — हमे ज्ञात है : संज्ञा के स्थान पर उपयोग होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते है।

जैसे– मैं, तुम, तुम्हारा, अपना, मेरा, आपका, उनका, वे, वह, वो, उसका, मेरी, आदि शब्द सर्वनाम है।

4) क्रिया – पदबंध : जब पदबंध क्रिया की तरह काम करे। 

क्रिया — हमे भली–भांति पता है : जब किसी वाक्य में क्रिया यानी काम के होने का पता चल रहा हो वह क्रिया है।

जैसे– अमीषा काफी अच्छी चित्रकारी कर रही है।

5) अव्यय – पदबंध : जब पदबंध अव्यय की तरह प्रयोग हो। 

अव्यय — इसकी पहचान है : जब हम किसी वाक्य में समय का बोध हो रहा हो। 

जैसे– मुझे आज काम करते–करते सुबह से शाम हो गई। तो यहां सुबह से शाम और आज दोनो समय को दर्शाते है।

यहां एक बात और ध्यान में रखने वाली है : वह ये कि किसी वाक्य में पदबंध छाटने के लिए हमे रेखांकित किए हुए उस आखरी शब्द पर ध्यान देना है और उसी का हमे पदबंध भी बताना होता है की वह कौन–सा पदबंध है। अब जैसे हम यह एक ही वाक्यांश से सारे पदबंध समझ सकते है, देखिए: 

यहां एक बात और ध्यान में रखने वाली है : वह ये कि किसी वाक्य में पदबंध छाटने के लिए हमे रेखांकित किए हुए उस आखरी शब्द पर ध्यान देना है और उसी का हमे पदबंध भी बताना होता है की वह कौन–सा पदबंध है। अब जैसे हम यह एक ही वाक्यांश से सारे पदबंध समझ सकते है, देखिए : 

1. सीता बहुत समझदार लड़की है, वह सुबह से अपना काम कर रही है।

जैसा कि यहां आखरी रेखांकित शब्द समझदार स्पष्ट दिखाई दे रहा है और बताया गया था की पदबंध में हमे केवल आखरी रेखांकित शब्द को ध्यान में रख कर उसका पदबंध बताना है। तो यहां पर समझदार शब्द सीता की विशेषता बता रही है अर्थात यह विशेषण पदबंध हुआ।

2. सीता बहुत समझदार लड़की है, वह सुबह से अपना काम कर रही है।

अब यहां पर अंतिम रेखांकित शब्द सुबह दिया गया है, हमें पता है कि पदबंध में हमे केवल आखरी रेखांकित शब्द को ध्यान में रख कर उसका पदबंध बताना है। तो यहां पर सुबह अतः समय का स्पष्टीकरण है अर्थात यह अव्यय पदबंद है।

3. सीता बहुत समझदार लड़की है, वह सुबह से अपना काम कर रही है।

यहां पर अंतिम रेखांकित शब्द वह दिया गया है, हमें पता है कि पदबंध में हमे केवल आखरी रेखांकित शब्द को ध्यान में रख कर , उसका पदबंध बताना है। तो यहां पर वह एक सर्वनाम पदबंध है।

4. सीता बहुत समझदार लड़की है, वह सुबह से अपना काम कर रही है।

यहां पर अंतिम रेखांकित शब्द कर रही है दिया गया है, हमें पता है कि पदबंध में हमे केवल आखरी रेखांकित शब्द को ध्यान में रख कर उसका पदबंध बताना है। तो यहां पर कर रही है अतः काम का होना पता चल रहा है अर्थात यह क्रिया पदबंद है।

5. सीता बहुत समझदार लड़की है, वह सुबह से अपना काम कर रही है।

यहां पर रेखांकित शब्द सीता है दिया गया है, हमें पता है कि पदबंध में हमे केवल आखरी रेखांकित शब्द को ध्यान में रख कर उसका पदबंध बताना है। तो यहां सीता है अर्थात हमे पता है किसी भी चीज़  , जगह या व्यक्ति का नाम हो तो वह संज्ञा है अर्थात यह संज्ञा पदबंद है।

यह हमने एक ही वाक्य का प्रयोग किया है , ताकि आप सभी को अच्छे से समझ आ जाए। 

पदबंध MCQ 

Q1. महाभारत में पांडु के 5 पुत्र थे। 

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध

c) विशेषण पदबंध

d) क्रिया पदबंध

Answer: b) संज्ञा पदबंध।

Q2. ज्यादा तेज दौड़ने वाला धावक प्रथम आया। 

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answer: d) विशेषण पदबंध।

Q3. गर्मियों में ठंडे फल खाकर अमृत की अनुभूति होती है।

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answer: d) विशेषण पदबंध।

Q4. सैनिक गोली लगने के कारण धीरे-धीरे चलते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद विशेषण

d) विशेषण पदबंध

Answer: c) क्रियापद विशेषण।

Q5. तुम किसी से अच्छा व्यवहार नहीं करते इसलिए तुम्हारे जन्मदिन पर कोई नहीं आया।

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answer: a) सर्वनाम पदबंध।

Q6. अपने गुरु का कहना न मानने वाले छात्र कभी सफल नहीं होते।

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answer: b) संज्ञा पदबंध।

Q7. मुझे गुलाब जामुन बहुत पसंद है।

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answer: b) संज्ञा पदबंध।

Q8. मुझे नीला गुलाब बहुत पसंद है।

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answer: d) विशेषण पदबंध।

Q9. स्नेहा कई घंटे धूप में खड़ी रही, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई।

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answer: a) सर्वनाम पदबंध।

Q10. पानी ना मिलने के कारण पेड़ से पत्तियां एक-एक कर गिरने लगी।

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद पदबंध

d) क्रिया-विशेषण पदबंध

Answer: d) क्रिया-विशेषण पदबंध।

Q11.  आम के घने पेड़ से हमारी भूख और थकान दूर हुई है।

a) क्रियापद पदबंध

b) संज्ञा पदबंध

c) विशेषण पदबंध 

d) सर्वनाम पदबंध

Answer: c) विशेषण पदबंध।

Q12. सेल्फ पर पड़ा वह गिलास मेरा है।

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answer: a) सर्वनाम पदबंध।

Q13. रात के समय मैं और मेरा भाई छत पर टहलने जाते हैं।

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answer: b) संज्ञा पदबंध।

Q14. आपने बड़ी चतुराई दिखाई जो चोर पकड़ा गया।

a) सर्वनाम पदबंध 

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answer: b) सर्वनाम पदबंध।

Q15. गरीब लोग सुबह से शाम तक लगातार काम करते हैं , तब वह दो वक्त की रोटी खा पाते हैं।

a) अव्यय पदबंध 

b) संज्ञा पदबंध 

c) क्रियापद पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answer: a) अव्यय पदबंध।

 16. लक्ष्मी सुबह से शाम तक अपनी सहेली के घर थी। 

a) अव्यय पदबंध  

b) विशेषण पदबंध

c) संज्ञा पदबंध

d) सर्वनाम पदबंध

Answer: a) अव्यय पदबंध।

17. मेरी नानी कल गांव से आई है। 

a) विशेषण पदबंध

b) अव्यय पदबंध

c) क्रिया पदबंध 

d) संज्ञा पदबंध 

Answer: d) संज्ञा पदबंध।

18. मां देर रात में टीवी बंद कर देती है।

a) विशेषण पदबंध

b) अव्यय पदबंध

c) क्रिया पदबंध 

d) संज्ञा पदबंध 

Answer: c) क्रिया पदबंध।

19. मालकिन ने बताया जो भी समय पर किराया देगा वही रुकेगा।

a) अव्यय पदबंध  

b) विशेषण पदबंध

c) संज्ञा पदबंध

d) सर्वनाम पदबंध

Answer: d) सर्वनाम पदबंध।

20. मिनाक्षी , तनवी और मनु बहुत अच्छे मित्र है।

a) अव्यय पदबंध  

b) विशेषण पदबंध

c) संज्ञा पदबंध

d) सर्वनाम पदबंध

Answer: c) संज्ञा पदबंध।

21. नीले कपड़ों में जो है वह मेरे पति है।

a) विशेषण पदबंध

b) अव्यय पदबंध

c) क्रिया पदबंध 

d) संज्ञा पदबंध 

Answer: a) विशेषण पदबंध।

22. नीले कपड़ों में जो है वह मेरे पति है।

a) विशेषण पदबंध

b) अव्यय पदबंध

c) सर्वनाम पदबंध

d) संज्ञा पदबंध 

Answer: c) सर्वनाम पदबंध।

23. सेब के पेड़ पर लगे सेबों में से कुछ सेब खराब थे।

a) विशेषण पदबंध

b) अव्यय पदबंध

c) सर्वनाम पदबंध

d) संज्ञा पदबंध 

Answer: c) सर्वनाम पदबंध।

24. हवा के कारण तार पर लटके कुछ कपड़े नीचे गिर आए है।

a) विशेषण पदबंध

b) अव्यय पदबंध

c) क्रिया पदबंध 

d) संज्ञा पदबंध 

Answer: c) क्रिया पदबंध।

25. अलमारी में रखा बड़ा गुलाबी पर्स मेरा है।

a) विशेषण पदबंध

b) अव्यय पदबंध

c) क्रिया पदबंध 

d) संज्ञा पदबंध

Answer: a) विशेषण पदबंध।

26. ईदगाह जाने की तैयारी हो रही है। 

a) अव्यय पदबंध

b) क्रिया पदबंध

C) विशेषण पदबंध

d) संज्ञा पदबंध

Answer: b) क्रिया पदबंध।

27. महमूद और नूरे ने अपने अपने खिलौने पेश किए।

a) अव्यय पदबंध

b) क्रिया पदबंध

C) विशेषण पदबंध

d) संज्ञा पदबंध

Answer: d) संज्ञा पदबंध।

28. सन् 1888 में उन्हें ‘महात्मा’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। 

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) विशेषण पदबंध

d) क्रिया पदबंध

Answer: c) विशेषण पदबंध।

29. मैं एक ऐसे व्यक्ति को जनता हूं, जिसे मैं बहुत बुद्धिमान समझता था।

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) विशेषण पदबंध

d) क्रिया पदबंध

Answer: c) विशेषण पदबंध।

30. आपके दोस्तों में से आपका कौन साथ देगा। 

a) सर्वनाम पदबंध

b) संज्ञा पदबंध 

c) विशेषण पदबंध

d) क्रिया पदबंध

Answer: a) सर्वनाम पदबंध।

31. दो ताकतवर लोग इस चीज को गिरा पाए।

a) विशेषण पदबंध

b) क्रिया पदबंध

c) संज्ञा पदबंध

d) सर्वनाम पदबंध

Answer: c) संज्ञा पदबंध।

32. मेरी बेटी दिल्ली जा रही है

a) क्रिया पदबंध

b) संज्ञा पदबंध

c) सर्वनाम पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answer: a) क्रिया पदबंध।

33. दो हष्ट-पुष्ट लोग बड़े पत्थर को रास्ते से हटा पाए

a) विशेषण पदबंध

b) क्रिया पदबंध

c) संज्ञा पदबंध

d) सर्वनाम पदबंध

Answer: c) संज्ञा पदबंध।

34. आसमान में उड़ता गुब्बारा फट गया।

a) अव्यय पदबंध

b) क्रिया पदबंध

c) विशेषण पदबंध

d) संज्ञा पदबंध

Answer: d) संज्ञा पदबंध।

35. सुबह से शाम तक लगातार काम करने के कारण माँ बहुत थक गई।

a) अव्यय पदबंध

b) सर्वनाम पदबंध

c) क्रिया विशेषण पदबंध

d) क्रिया पदबंध

Answer: a) अव्यय पदबंध।

36. तेज़ हवा चलने के कारण पेड़ों से पतियाँ गिरने लगी।

a) संज्ञा पदबंध

b) सर्वनाम पदबंध

c) क्रिया विशेषण पदबंध

d) क्रिया पदबंध

Answer: c) क्रिया विशेषण पदबंध।

37. पल्लवी गुस्से में थी, उसने रमा से कहा कि वह अभी के अभी तुरंत घर आए।

a) संज्ञा पदबंध

b) विशेषण पदबंध

c) अव्यय पदबंध

d) क्रिया पदबंध

Answer: c) अव्यय पदबंध।

38. इतनी लगन से काम करने वाला मैं असफल नहीं हो सकता।

a) क्रिया पदबंध

b) संज्ञा पदबंध

c) अव्यय पदबंध

d) सर्वनाम पदबंध

Answers: d) सर्वनाम पदबंध।

39. सुनीता ने सीता से पूछा क्या तुम मेरे घर चल कर खेलना पसंद करेगी।

a) क्रियाविशेषण पदबंध

b) संज्ञा पदबंध

c) सर्वनाम पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answers: b) संज्ञा पदबंध।

40. सुनीता ने सीता से पूछा क्या तुम मेरे घर चल कर खेलना पसंद करेगी।

a) क्रियाविशेषण पदबंध

b) संज्ञा पदबंध

c) सर्वनाम पदबंध

d) विशेषण पदबंध

Answers: c) सर्वनाम पदबंध।

41. सीता माता बिना किसी स्वार्थ के भगवान् राम के साथ वनवास काटने जंगल चली गई।

a) संज्ञा पदबंध

b) विशेषण पदबंध

c) अव्यय पदबंध

d) क्रिया पदबंध

Answers: c) अव्यय पदबंध।

42. हरे पौधे सभी को मनमोहक लगते हैं।

a) विशेषण पदबंध

b) संज्ञा पदबंध

c) सर्वनाम पदबंध

d) क्रिया पदबंध

Answers: a) विशेषण पदबंध।

43. सुबह से शाम तक लगातार काम करने के कारण सीता बीमार पड़ गई।

a) क्रिया पदबंध

b) सर्वनाम पदबंध

c) क्रिया विशेषण पदबंध

d) अव्यय पदबंध

Answers: d) अव्यय पदबंध।

44. आसमान में उड़ता गुब्बारा फट गया

a) अव्यय पदबंध

b) क्रिया पदबंध

c) विशेषण पदबंध

d) संज्ञा पदबंध

Answer: b) क्रिया पदबंध।

45. वह दीपावली के उत्सव के लिए अपने दोस्त के साथ अपने घर चला गया।

a) संज्ञा पदबंध

b) विशेषण पदबंध

c) अव्यय पदबंध

d) क्रिया पदबंध

Answer: c) अव्यय पदबंध।

पदबंध Online MCQ Class 10

Leave a Reply